Sat. Nov 23rd, 2024

सहारनपुर दंगे के विरोध में लखनऊ में किया प्रोटेस्ट, हुई गिरफ्तारी

31 मई को लखनऊ के जीपीओ से विधान सभा तक हुए मार्च के दौरान देश के तमाम विश्वविद्यालयों व अन्य सामाजिक संगठनों के लोगों को पुलिस ने जीपीओ से ही गिरफ्तार कर लिया।
प्रोटेस्ट कर रहे संगठन जाइंट एक्शन कमेटी में बीबीएयू से श्रेयात बौद्ध, संदीप शास्त्री,अमन झा,अश्विनी रंजन, अनुराग अनंत बसंत कनोजिया,वर्धा से  मिथिलेश बौद्ध,आशीष कुमार,  वहीं जे एन यूं से मुलायम सिंह,दिलीप यादव,मोहित सिंह लखनऊ विश्वविद्यालय से सुधांशु बाजपेयी समेत आदि लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया । वहीं दिलीप यादव को पुलिस ने बर्बरता से पीटा भी है ।
बता दें कि लखनऊ में यह प्रोटेस्ट सहारनपुर दंगे के विरोध और वर्तमान योगी सरकार की गलत नीतियों के विरोध में था । जिसमें विधान सभा का घेराव कर रहें सपा समेत अन्य पार्टियों के कार्यकर्ता बड़ी तादात में मौजूद रहें । महिलाओं के साथ हो रही प्रदेश में हिंसा को लेकर हुए इस विरोध प्रदर्शन में  इलाहाबाद विश्वविद्यालय की रिचा सिंह,लखनऊ विश्वविद्यालय की पूजा शुक्ला के अलावा सैकड़ों छात्राएं मौजूद रही जिनकों पुलिस ने अभद्रता के साथ गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किए गए लोगों को  पुलिस लाइन  लखनऊ लाया गया है । संख्या अधिक होने के कारण  अधिकतर लोगों  को कोतवाली में रखा गया है ।

 

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *