Mon. Dec 23rd, 2024

वाराणसी: नुक्कड़ नाटक और पंचायत चुनाव

By द सभा Nov1,2015

images (5)

गाँवों में आगामी पंचायत चुनाव की सरगर्मियाँ अभी से बढ़ गयी हैं। गली नुक्कड़ चौराहों पर अभी से पंचायत चुनाव में ताल ठोकने वाले भावी उम्मीदवार प्रत्याशी मुर्गा,दारू,पैसा,आदि का लालच दिखाकर अपने अपने पक्ष में माहौल बनाना शुरू कर दिए हैं। गाँवो में अभी से ही तनाव,गुटबाजी,दिखना भी शुरू हो गया है.

लोक समिति वाराणसी प्रेरणा कला मंच वाराणसी के कलाकारों के साथ मिलकर 20 जनवरी से आराजी लाइन के अलग अलग गाँवों में मतदाता जन जागरूकता का कार्यक्रम शुरू किया है. प्रेरणा कला मंच वाराणसी के कलाकारों ने शुरुआत हरपुर पंचायत से किया जहां शिक्षा पर आधारित नाटक ‘फस गया बदलू चक्कर में, की प्रस्तुति किया, इसके बाद जंसा में भ्रष्टाचार पर आधारित नाटक तमाशा,जलालपुर में जनसंख्या बृद्धि पर आधारित भगवान की देन,रखौना में पंचायत चुनाव पर आधारित नाटक राजा नही सेवक चाहिए आदि नाटको की प्रेरणादाई प्रस्तुति किया।
साथ ही लोक समिति के कार्यकर्ताओं ने सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार,महिला हिंसा,बाल अधिकार, मनरेगा,खाद्य सुरक्षा कानून तथा पंचायत चुनाव आदि से सम्बंधित पर्चे बांटे।

गांव गांव में सक्रिय युवा व महिलाओं का संगठन बनाकर आगामी पंचायत चुनाव तक यह अभियान चलाया जायेगा। ताकि गाँव का माहौल ना बिगड़े और सही योग्य प्रतिनिधि का लोग निष्पक्ष रूप से चुनाव कर सके।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *